जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जनपद के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

महराजगंज

पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश से महराजगंज के तराई इलाको में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जनपद के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया ।

वही जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ से निपटने संबंधी तैयारियों की समीक्षा किया । इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों , कर्मचारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया ।

हवाई सर्वेक्षण पर मीटिंग

मीडिया से बातचीत में डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है । पूरे प्रदेश में बाढ़ से संभावित खतरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । महराजगंज में बाढ़ संभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया गया । नेपाल से अभी तक भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है । लेकिन अभी भी जिले में कोई भी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित नहीं है । बाढ़ से संभावित खतरे को देखते हुए जनपद में सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है । पुलिस , प्रशासन सहित एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह से सतर्क है ।

जल शक्ति मंत्री- महेन्द्र सिंह

वही मंत्री ने बताया कि सरयू नहर परियोजना का काम लगभग 85 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है । अगले साल तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी । जिससे 14 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित होगी और किसानों को भारी फायदा मिलेगा ।

रिपोर्ट :- अरविन्द पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *