धूमधाम से मना कृष्णलला का जन्मोत्सव !
श्री श्री 1008 सिद्धपीठ श्री थानेश्वर महादेव मंदिर ललितपुर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान की जो विशेष पूजा अर्चना होती थी वह पूजा अर्चना विधिवत कराई गई बस कमी यही रही कि कोरोना महामारी को देखते हुए भक्तों का संग्रह नहीं किया गया अकेले ही पांच से छह भक्तों के बीच ही उनका विधिवत पूजन अर्चन किया गया और जिस प्रकार हर साल मंदिर को सजाया जाता था|
इस साल भी मंदिर को उसी प्रकार सजाया गया इस साल भी सब व्यवस्था भली-भांति रही, लेकिन लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जो की भीड़ भाड़ का काम नहीं रहा। पांच से छह लोगों के बीच गोपाल जी का जन्मउत्सव मनाया गया। वहीं आचार्य राजेन्द्र पुरोहित जी थानेश्वर महादेव मन्दिर पुजारी जी ने भगवान से प्रार्थना की कि हे प्रभु सभी भक्तजनों एवं पूरे विश्व की रक्षा करें एवं इस साल चल रही कोरोना महामारी से सभी को मुक्त करें जल्द से जल्द कोरोना महामारी का विनाश हो। सब आप की शरण में है प्रभु रक्षा करें प्रभु।
रिपोर्ट : राहुल साहू “””अंकित साहू