जनपद कासगंज के तहसील सहावर के ग्राम पंचायत सरसई बन मै ग्रामीणों का गांव में गंदगी के प्रति आक्रोश देखने को मिला।
ग्राम सरसई बन के प्राइमरी विद्यालय के आसपास बहुत ज्यादा कीचड़ होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन लोग कीचड़ मे गिर जाते हैं। वही सरसई बन मे कई शौचालय अधूरे पड़े हैं जबकि जनपद कासगंज ओ डी एफ घोषित हो चुका है। जबकि प्रधान इन शौचालय का काम पूरा नही करवा रहे है। प्रधान को जब गांव वालों ने शौचालय के काम को पूरा करवाने के लिए उनसे गुजारिश की तो वह ग्रामीणों से अभद्र तरीक़े से बात करते है इसपर ग्राम बसियो ने जिला प्रशासन से जल्द अधूरे पडे शौचालय बनवाने की मांग की है।
ज्ञात हो सड़क पर कीचड़ होने से आवागमन में असुविधा हो रही है ग्रामीण लोगों को लगा की इसका निराकरण प्रधान द्वारा हो जाएगा परंतु ऐसा नही होने पर ये ज़िला प्रशासन से इसकी गुहार लगाई है।
रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय, कासगंज