जनता बस आपरेटर एसोसिएशन ललितपुर द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन
ललितपुर न्यूज
ललितपुर प्राइवेट बसों के संचालक में स्थानीय एआरटीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन दिया गया,जिसमे जनता बस आपरेटर ललितपुर कोविड-19 की बसें खड़ी हैं। उनका छह माह से टैक्सी बंद बीमा माफ क्यों नहीं किया|

कोविड-19 अंतर्गत भारत सरकार द्वारा पूरे देश में किए गए संपूर्ण योगदान में 12/ 3 /2020 से जनपद में खड़ी रही। प्राइवेट बसों का टैक्स एवं बीमा 6 माह से माफ किया जाये प्राइवेट बस मालिक की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है एवं परिवहन भरण पोषण का संकट आ खड़ा हुआ है। प्राइवेट बस मालिकों के हित को ध्यान रखते हुए एवं उनके परिवार को आर्थिक स्थिति को देखते हुए छह माह का बसों का टैक्स एवं बीमा माफ किया जाए।
रिपोर्ट – राहुल साहू