झोपड़ी में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख
अनूपशहर/संवाददाता : क्षेत्र के गांव शेरपुर में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार को क्षेत्र के गांव शेरपुर में फकीर मोहम्मद पुत्र मुंशी खां का परिवार झोपड़ी के मकान में रहता है। अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई, जिसके कारण घर का सभी सामान जलकर राख हो गया एक दिन पूर्व ही 5 बीघा जमीन के गेहूं निकाल कर झोपड़ी में रखे गये थे। वह भी जलकर राख हो गए, घर के सामान के साथ महिलाओं के जेवरात भी जलकर गुम हो गए, आग का विकराल रूप देख ग्रामीणों ने पास जाने का साहस नहीं किया, अनूपशहर से अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निशमन टीम में धर्मपाल सिंह, अश्विनी कुमार, प्रिंस आदि के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।