जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त आर0ओ0 को निर्देश दिए कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को गंभीरता से लिया जाये तथा किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये
बरेली, 26 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त आर0ओ0 को निर्देश दिए कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को गंभीरता से लिया जाये तथा किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जिन आर0ओ0 की ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी ड्यूटी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी बुकलेट दी गई है उसका अध्ययन उचित प्रकार से कर लें और उसी प्रकार से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह दिया जाये उनके वरीयता के अनुसार ही दिया जाये।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त आर0ओ0 को निर्देश दिए कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यार्थियों का निर्वाचन प्रतीक का नमूना उपलब्ध कराया जायेगा तथा प्रतीक की प्राप्ति स्वरुप उसकी रसीद भी अनिवार्य रुप से ली जायेगी, जिसे अभिलेखों में समुचित रुप से रख जायेगा, साथ ही प्रारुप-13 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची में प्रत्येक उम्मीदवार के नाम के सामने आवंटित निर्वाचन प्रतीक का उल्लेख करते हुये उसे तत्काल सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची की एक-एक प्रति प्रत्येक चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को दी जायेगी और 03 प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायती एवं नगरीय निकाय) को भेजी जायेगी जो उसकी एक प्रति तत्काल ई-मेल के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे, जिससे की मतपत्रों की छपायी हेतु यथा आवश्यक निर्देश जारी हो सके तथा दूसरी प्रति मूलपत्रों के मुद्रण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित मुद्रणालय को विशेष वाहक द्वारा भेजी जायेगी एवं तीसरी प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अवश्य दी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, ए0सी0एम0 प्रथम नहने राम, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त आर0ओ0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली