जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक संपन्न

ललितपुर संवाददाता राहुल साहू खिरिया

ललितपुर नगर में संगठन को और गतिशील बनाने के उद्देश्य से बाजारों के कराये जा रहे चुनाव की प्रक्रिया में पुराने पंजाब बैंक क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक टडै़या मार्केट में नगर अध्यक्ष महेश जैन मोनू की अध्यक्षता व नगर महामन्त्री पंकज बिरधा के संचालन में सम्पन्न हुई।
इष्ट वन्दना के बाद हुई बैठक में सर्वसम्मति से पुराने पंजाब बैंक के क्षेत्र की ईकाई का गठन करते हुये अध्यक्ष आलोक टडै़या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित जैन बन्ट नमकीन, महामंत्री आशीष जैन पुजारी, मंत्री बब्लू भाई जिलानी, कोषाध्यक्ष पंकज सिरसौद, संगठन मंत्री तुलसीराम सिन्धी, प्रचार मंत्री राकेश जैन रूबी आदि चुने गये सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का जिला व नगर के पदाधिकारियों ने माला पहना कर स्वागत किया और उनसे संगठन के हित में कार्य करने की अपील की।
आयोजित बैठक में व्यापारी नेताओं ने कडी आपत्ति जताते हुये कहा कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी पुरानी नझाई में अवैध पैसे की वसूली कर रास्ते पर लोगों के तखत, टेबिल रखवा कर कब्जा करा रहे हैं।  जिसकी शिकायत अधिशाषी अधिकारी से करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई पालिका कर्मचारी द्वारा अवैध कब्जा कराने से पुरानी नझाई में मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही के लिये जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की जावेगी उन्होने यह भी कहा पुराना पंजाब बैंक क्षेत्र में जो भी व्यापारी महिलाओं और बच्चियों का रास्ता रोककर अश्लील व अभद, अप्रत्यक्ष छीटाकसी करते हैं।  वे अपने आचरण को शीघ्र सुधार लें अन्यथा ऐसे व्यापारियों को सुधारने की व्यवस्था कराई जायेगी।
बैठक में सर्व श्री वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन मयूर, अनिल जैन अंचल, आनन्द जैन अमित, लखन अग्रवाल, डा0 प्रीतम सर्राफ, अभय जैन एडवोकेट, गौरव जैन रोनू, मनोज पंचमनगर, हरीश सिवई, अरविन्द सर्राफ, धन्य कुमार पुजारी, शान्त पारौल, विनय सतभैया, राजू पुजारी, सौरभ जैन, धीरेन्द्र चन्दावली, गौरव उमरिया, अशोक चुलबुल, पियूष कुमार अप्सरा, राजकुमार उमरिया, जिनेन्द्र डिस्को, राजेश गुगरवारा, ज्ञानप्रकाश खंडेलवाल, रानू मोदी, सचिव नीकू आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *