कच्चा मकान गिरने से दुधारू पशुओं की मौत
आसपुर देवसरा बीती रात में तेज बारिश होने के कारण धौराहरा निवासी जलील मोहम्मद का पुराना घर गिरने से तीन मवेशियों की मौके पर मलबे में दबने के कारण मौत हो गई और घर गृहस्ती का सामान घर में रखने से मलबे में दबने के कारण नस्ट हो गया।
जलील मोहम्मद निवासी धौराहरा अपना नया घर बना कर पुराना कच्चा मकान छोड़कर अपने परिवार के साथ नए मकान में रहता था मंगलवार की तेज वर्षा होने के कारण रात 2:00 बजे के करीब पुराना मकान भरभरा कर गिर गया पुराने मकान के बगल बना पशुशाला में तीन गाय पशुशाला में खूंटे से बधी थी मकान की दीवार पशुशाला पर गिरी जिससे पशुशाला में बंधे तीन मवेशियों की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई
सूरज वर्मा पत्रकार आसपुर देवसरा