राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के द्वारा युवाओं के प्रतिभा को निखारने हेतु सोशल live कार्यक्रम, हिस्सा लेने हेतु क्लिक करे…
प्रयागराज । राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के द्वारा युवाओं के प्रतिभा निखारने के लिए ” Social कलाकार-लाइव Competition” का आयोजन किया गया जिसमें जिले, प्रदेश, देश के कोन कोने से युवाओं को ऑनलाइन लाइव कार्यक्रम Social कलाकार-लाइव Competition कार्यकम में हिस्सा बनने का मौका दिया गया है यह कार्यकम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निखिल श्रीवास्तव के द्वारा सुरु किया गया है जिसमें सह संयोजक जिला अध्यक्ष कुन्दन सिंह है ।
जिस भी प्रतिभागी को कार्यकम में हिस्सा लेना है वो इस लिंक https://forms.gle/8dY6AJkr4JaezbCs6 एवं व्हाट्सएप नम्बर 8299427525 पर संपर्क कर सकते है ।
कार्यक्रम डिटेल, प्रतियोगिता के चरण व नियम
सोशल कलाकार नाम की यह प्रतियोगिता समाज के उन सभी सदस्यों के लिए रखी गयी है…जो सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही साथ एक अन्य प्रतिभा/हुनर से निपुण है..!!
इस प्रतियोगिता को लॉक डाउन की वजह से ऑनलाइन ही कराया जाएगा..!!
इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को एक एक करके संगठन के पेज से लाइव किया जाएगा और वह अपनी प्रतिभा/हुनर का प्रदर्शन करेंगे..!!
प्रतिभागियों के लिए अलग अलग दिन तय किए गए है..!!
सोमवार- नृत्य
मंगलवार- गायन
बुधवार- लेखन
बृहस्पति- भाषण
शुक्रवार- कविता
शनिवार- खाना बनाना
रविवार- अभिनय या अन्य
इन दिनों के अनुसार ही कार्यक्रम तय किये जायेंगे और सभी प्रतिभागियों को अलग अलग तिथियों के अनुसार संदेश भेजे जाएंगे..और संगठन के पेज से लाइव होने के लिए निमंत्रण भेजा जाएगा..!!
प्रतियोगिता का ऑडिशन राउंड 27 जुलाई से प्रारंभ की जाएगा..!!
एक हफ्ते ऑडिशन राउंड होने के पश्चात 3 अगस्त रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी जीते हुए प्रतिभागियों को प्रथम चरण में जाने के निमंत्रण को भेजा जाएगा और 10 अगस्त को सभी जीते हुए प्रतिभागियों को फाइनल राउंड में भेजा जाएगा..!! उनका रिजल्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर घोषित किया जाएगा..!!
प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान तय करने के लिए लाइव पर Like, Comment , Share और Views चेक करके निर्धारित किये जायेंगे..!!
नोट– प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को आकर्षक पुरुस्कार दिए जाएंगे..एवं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र दिया जाएगा..!!
और अधिक जानकारी के लिए 8299427525 पर व्हाट्सएप करें..!!