भारी मतों से विजयी हुई बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत….जीत का श्रेय मोदी के प्रति आस्था को दिया
लोक सभा इलेक्शन 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है। एक्ट्रेस से पॉलीटिशियन बनी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर जीत के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है। उन्हें अपनी जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था की जीत बताया। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में पूर्व राजपरिवार के वंशज तथा कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। कंगना को 5,37,022 मत मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे सिंह को 4,62,267 मद मिले हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की।
हिमाचल के मंडी की सीट देशभर में चर्चा में रही थी। यहां से अभिनेत्री कंगना रनौत के सामने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य से मुकाबला होने के चलते यह सीट सबसे अधिक चर्चा में थी। अपने गृह संसदीय क्षेत्र वाली इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बहुत मेहनत की। यहां से मोदी मैजिक फैक्टर से पहली बार राजनीति में आना कंगना रनौत के लिए वरदान बन गया और उन्होंने भारी मतो से यह सीट जीत ली।