कानपुर एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी कहाँ है? यह सवाल खुशी के माता-पिता ने पूछा RTI के जरिये
कहाँ है मेरी बेटी?
विकास दुबे का करीबी अमर दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसकी पत्नी के माता पिता ने RTI डाल कर पुलिस से पुछा है कि आखिर मेरी बेटी कहाँ है? खुशी के पिता ने RTI में यह भी जानकारी मांगी है कि उसकी बेटी किसी जुर्म में शामिल तो नही है। अगर ऐसा है तो उसके अपराध से संबंधित पूर्ण विवरण मुहैय्या कराई जाए।
RTI स्पीडपोस्ट से भेजी गई:
ज्ञात हो कि कानपुर की घटना होने के बाद से ही पुलिस ने खुशी दुबे को गिरफ्तार कर लिया था। अब उसके माता-पिता की ओर से एडवोकेट शशिकांत दीक्षित का कहना है कि इस RTI स्पीड पोस्ट से भेजी गई है। इसके साथ ही SSP को भी एक कॉपी मेल की गई है। RTI का जवाब 48 घंटे में मिल सकता है।
वायरल हो रहे वीडियो में कही नहीं दिखा की खुशी की शादी जबरन हुई थी:
कानपुर एनकाउंटर के बाद एक के बाद एक ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि उन अपराधियों का कच्चा चिट्ठा खोल रहा है। इसी क्रम में अमर दुबे की पत्नी का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। अमर और खुशी की शादी विगत 29 जून को सम्पन्न हुई थी। खुशी के मातापिता का कहना था कि शादी जोरजबरदस्ती से कराई गई थी। परंतु जो वीडियो सामने आ रहा है उससे कहीं भी नहीं लगता कि खुशी शादी से खुश नही है। पुलिस का कहना है कि दोनों शादी के पहले से एकदूसरे को जानते थे।