कानपुर घटनाक्रम में चौबेपुर थाना प्रभारी ‘विनय तिवारी’ पर मुखबिरी का शक, पुष्पराज बने नए थाना प्रभारी
हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अब इस पूरे मामले पर एक बड़ी खबर आ रही है। STF को चौबेपुर के थानेदार पर मुखबिरी करने का शक है। पूरी घटना में चौबेपुर थाने के थानेदार को संदिग्ध के तौर पर देख रही है, STF टीम।सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खूंखार अपराधी विकास दुबे पर एफआईआर दर्ज करने के मामले में SO विनय तिवारी आनाकानी कर रहा था। STF के राडार पर हैं SO विनय तिवारी। पुष्पराज को चौबेपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
रिपोर्ट: गौरव निगम