कानपुर हत्याकांड का अपराधी ‘विकास दुबे’…उज्जैन से गिरफ्तार!
●कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों को शहीद करने वाला दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है।
●कई TV रिपोर्ट्स के अनुसार विकास दुबे ने उज्जैन के महाकाल थाने में खुद को सरेंडर किया है।
●आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे गिरफ्तार हो गया है उज्जैन से महाकाल दर्शन के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया सूत्रों के हवाले से खबर आई है।
●कल फरीदाबाद में उसके होने की खबर थी और आज अचानक उज्जैन में सरेंडर किया है। खुफिया तंत्र यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर कौन है उसका सहयोगी जो उसे इतनी जल्दी उज्जैन में छुपाया।
●अब STF की टीम उज्जैन के लिए रवाना होगी। उसको वापस लाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
एक दिन पहले ही पुलिस विभाग में उसका सहयोगी रहा SO विनय तिवारी को गिरफ्तार किया गया था:
कानपुर हत्याकांड का मुख़बिर SO विनय तिवारी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ द्वारा विनय तिवारी को मुठभेड़ वाले मौके पर ले जाकर पूछने पर तिवारी ने पूरा परिदृश्य बताते हुए बयान दिया कि उस दिन जब फायरिंग शुरू हुई तो मैं अपनी पूरी टीम के साथ वापस लौट गया, जिससे सुरक्षित बच गया। मौका ए वारदात दृश्य नहीं समझा पाया। मास्क पहने होने के कारण पहले तो नहीं पहचान पाए लेकिन फिर एसटीएफ द्वारा पूछताक्ष करते रहने से लोगों द्वारा आशंका जताया गया कि ये विनय तिवारी है फिर विश्वास भी हो गया। एसपी कानपुर ने बोला कि पुलिस की कार्यवाही में बाधा पहुँचाने वाले हर व्यक्ति पर दंडात्मक कार्यवाही होगी चाहे वह प्रशासनिक ही क्यों न हो।