कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में CO बिल्हौर सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद

 ★ न्यूज़ हाइलाइट्स★

CO बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, SO शिवराजपुर महेश यादव समेत एक SI और 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में शहीद

घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया

बिठूर पुलिस कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुई फायरिंग

मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को लगी गोली।

रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज।

छतों से हमलावरों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां।।

विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की कर चुका है हत्या।

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं. इसमें सीओ बिल्हौर सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद (Martyr) हो गए हैं. एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गम्भीर घायल हैं. सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि विकास दुबे नाम के बदमाशा और उसके साथियों ने छतों से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं और हमले के बाद पुलिस के असलहे भी लूट ले गए. पता चला है कि विकास दुबे ने थाने में घुसकर राज्यमंत्री की हत्या की थी. एडीजी कानपुर जोन, आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पहुंच गए हैं।

आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लगी

उधर डीजीपी एचसी अवस्थी भी मौके पर पहुंचेंगे. एडीजी एलओ प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. घटना पर डीजीपी ने कहा कि हत्या के प्रयास मामले में दबिश देने गई टीम पर घात लगाकर फायरिंग हुई है. एक सीओ, एक एसओ, एक चौकी इंचार्ज, 5 सिपाही शहीद हुए हैं. 4 सिपाही घायल हैं, जिनमें एक गंभीर है. घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं. आरोपी 7-8 के करीब हो सकते हैं. आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी लगाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी में एसटीएफ को भी लगाया गया है. लखनऊ से एक फॉरेंसिक की टीम भी कानपुर जा रही है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने DGP उत्तर प्रदेश, को इस दुर्दांत घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख़्त कार्यवाई का आदेश तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट मुहैया कराने का निर्देश दिया।
समाजवादी पार्टी ने शहीदों के परिवारजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा देने की मांग की। पार्टी ने यह भी कहा कि रोगी सरकार की जंगल राज में हत्या प्रदेश बना उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *