कानपुर मुठभेड़ में घायल हुआ महराजगंज का लाल
महराजगंज: कानपुर नगर के शिवराजपुर में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में महराजगंज जिले का निवासी एक सिपाही शिवमूरत निषाद भी घायल हुआ है। जब यह खबर परिजनों को मिली तो वह सन्न रह गए। सूचना मिलते ही घायल सिपाही के पिता व भाई कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
पनियरा थानाक्षेत्र के अड़बड़हवा के टोला बरवास निवासी शिवमूरत निषाद वर्ष 2018 बैच के कांस्टेबल हैं। उनकी तैनाती कानपुर के चौबेपुर थाने में है। गुरुवार की रात अधिकारियों के साथ वह कानपुर नगर के शिवराजपुर में बदमाश को पकड़ने गए थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से की गई फायरिग में कांस्टेबल शिवमूरत निषाद घायल हो गया। शुक्रवार की सुबह पांच बजे सिपाही के घायल होने की सूचना उच्चाधिकारियों ने फोन पर परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घायल सिपाही की माता मेवाती देवी बदहवास हो गईं हैं। पिता भजुराम निषाद, भाई राममिलन, रामरतन व रामजतन गांव के प्रधान को साथ लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गए। घायल सिपाही ने दो जुलाई की सुबह नौ बजे परिजनों के पास फोन किया था। सूचना मिलने पर एसओ पनियरा दिलीप कुमार शुक्ल भी फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। दिन भर सिपाही के घर शुभचितकों व रिश्तेदारों की भीड़ जुटी रही।
रिपोर्ट: अरविन्द पटेल