Video : कारगिल युद्ध में शहीद हुये अमर शहीदो को याद किया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ललितपुर द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंतिम कारगिल युद्ध जो भारत के शौर्य और वीरता का प्रतीक था और जिस में भारत के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ा कर जीत का परचम लहराया था।
उस युद्ध के शहीदों की याद और विजय दिवस के रूप में मोमबत्ती जलाकर घंटाघर चौराहे पर प्रदर्शन किया इस मौके पर नगर मंत्री हर्षित त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी देश है दो देशों के बीच हमेशा शांति स्थापित रहनी चाहिए मगर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब हिंदुस्तान कारगिल के युद्ध में दिया था और भविष्य में युद्ध हुआ तो देगा अंकित राठौर ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा भारत माता की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी जिला संयोजक न्यूज़ प्रताप ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना की गौरव और वीरता की निशानी है।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री सुमित प्रताप जी ,संयोजक पीयूष बुंदेला, नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता उपाध्यक्ष विकास सोनी तहसील संयोजक महेंद्र कुमार नगर मंत्री हर्षित त्रिपाठी अभिषेक भार्गव, सौरव राठौर अंकित राठौर दीपेंद्र साहू रामजी मड़वारी,आनंद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राहुल साहू
अंकित साहू