करीना और सैफ के घर फिर गूंजेगी किलकारी : करीना कपूर ने की पुस्टि
अभिनेत्री करीना कपूर चाहती है कि उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म हो क्योंकि वो फिर मां बनने वाली हैं। करीना कपूर एवं सैफ अली खान ने उनके घर में नये मेहमान की आने की पुष्टि भी कर दी है।
उन्होंने एलान करते हुए कहा कि हमें ये एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने घर में नये मेहमान की आने की उम्मीद कर रहे है बताते चले कि करीना अपनी मां एवं परिवार के साथ रक्षा बंधन के दिन यह बात साझा की।
ज्ञात हो कि करीना अपने पहले पुत्र तैमूर के साथ इंस्टाग्राम पर उनके पिता सैफ अली खान के साथ बीते कुछ महिनों में तस्वीरें साझा करती आ रही है। अब एक नये मेहमान के आने से उनके परिवार तथा उन दोनों के चाहने वालों के लिए खुशी का क्षण है। करीना कूपर खान का पहला बच्चा तैमूर काफी पापूलर है सोशल मीडिया पर।