खैर: जूना अखाड़ा के महंत बजरंग गिरी ने अपनी हत्या की आशंका जताई, पुलिस पर सहयोग न करने का लगाया आरोप
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के टप्पल में जानकारी के अनुसार दक्षिण मुखी हनुमान मढ़ी मंदिर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महंत बजरंग गिरी रहते हैं महंत ने थाना पुलिस को दिए गए अपने शिकायती पत्र में बताया कि कुछ क्षेत्रीय दबंग लोग हनुमान मढ़ी मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसका विरोध करने पर क्षेत्रीय दबंग लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं मंदिर को छोड़ने के लिए क्षेत्रीय दबंग लोगों द्वारा नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं महंत बजरंग गिरी ने बताया कि दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो पालघर जैसी घटना की पुनरावृति की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
थाने पर कार्यवाही करने में आनाकानी करने का लगाया आरोप
महंत बजरंग गिरी ने बताया दबंगों के खिलाफ थाने में तीन चार बार लिखित, मौखिक रूप से शिकायत की गई है लेकिन पुलिस विभाग कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही है। पूर्व में भी इस मंदिर पर रह रहे महंतों को दबंगई के बल पर प्रताड़ित कर भगाया जा चुका है टप्पल क्षेत्र में भूमि की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए भू माफिया दबंगों द्वारा महंतों को निशाना बनाया जा रहा है।
प्रशासन का सहयोग न मिलने पर दबंगों के भय से महंत मंदिर को छोड़ कर चले जाते हैं। महंत ने बताया प्रशासन द्वारा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अपने अखाड़े के महंतो के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। टप्पल थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़