कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे अटल बिहारी वाजपेयी–के पी सिंह सोलंकी
भाजपा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि
कासगंज जनपद के भाजपा जिला कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया के अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा।
आज भाजपा ही नहीं पूरा देश उनके की तृतीय पुण्यतिथि मना रहा है भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला ने सभी पदाधिकारियों सहित अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला,अनुरोध प्रताप सिंह,रामनिवास राजपूत,डॉ खूब सिंह,स्वराज सिंह,अमित बाबा,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना, पुनीत गौर,अजय शर्मा,रविन्द्र कुमार,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।