कार्यालय के बाहर से बाइक चोरी

ललितपुर न्यूज : झांसी-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोविन्द सागर बांध के छोर किनारे बसे कार्यालय से किसान नेता की मोटर साइकिल चोरी हो गयी।
घटना के बाद किसान नेता ने शिकायती पत्र पुलिस को भेजते हुये सूचना दर्ज करने की मांग की है। बताया गया है कि किसान नेता भूपेन्द्र सिंह उर्फ बॉबी राजा पटसेमरा का बाइपास हाईवे पर कर्यालय स्थित है।
जहां बीती देर रात उनकी मोटर साइकिल यामाहा संख्या यूपी 94 क्यू 2829 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को देते हुये शीघ्र ही बाइक खोजे जाने की मांग उठायी है।
रिपोर्ट – राहुल साहू