कासगंज: कावड भरने जा रहे बाइक सवार को डीसीएम ने मारी टक्कर 1 की मौत 3 घायल, घायलों को जिला अस्पताल कराया भर्ती

कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बीबी कासगंज रोड पर नगला नोकस के निकट सोरों लहरा घाट कावड़ भरने जा रही कावड़ियों की बाइक को डीसीएम ने मारी टक्कर एक की मौके पर मौत तीन घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल कराया भर्ती मौके पर ग्रामीणों ने एम्बुलेन्स को कॉल कर बुलाया।

घटनाक्रम के अनुसार मृतक सत्यवीर पुत्र मानसिंह उम्र 33 वर्ष निवासी ब्राह्मणपुरी फायदापुर पुर्दिलनगर की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए लोग बाइक पर सवार होकर कावड़ भरने लहरा घाट पूरे होते हुए जा रहे थे

तभी कासगंज सलेमपुर बीबी नगला नौकस के निकट तेज रफ्तार टाटा डीसीएम नम्बर यूपी 13 बीटी 5122 टक्कर मार दी इससे बाइक बजाज डिस्कवर नम्बर dl 9fu 8973 पर सवार एक की मौत हो गई तीन गंभीर रूप से घायल हो गए ड्राइवर मौके से फरार हो गया।।घायल बॉबी पुत्र मान सिंह उम्र 25व मुकेश पुत्र मान सिंह उम्र 28 निवासी पुर्दिल नगर हाथरस व अनिल पुत्र राम स्वरूप उम्र 27 निवासी पुर्दिल नगर हाथरस।

रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय,

Leave a Reply

Your email address will not be published.