कासगंज में फिर फूटा कोरोना बम निकले 12 कोरोना पॉजिटिव केस।

कासगंज जनपद कासगंज में आज 2073 लोगों की कोरोना की एंटीजंन सैंपलिंग की गयी जिसमे 12 कोरोना संक्रमित केस निकले।सी एम ओ प्रतिभा श्रीवास्तव के अनुसार एंटीज्न जांच मे आज जनपद कासगंज में 12 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं जिनमे 6 सोरो के ग्राम तिंबर पुर मे एक ही परिवार के हैं पॉजिटिव
3 कासगंज शहर मे 1सिध्पुरा 1पटियाली 1गंजडुंडवारा में इसी के साथ जनपद कासगंज मे कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 484 हो चुकी है।
वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेस्नं करने की कार्यवाही की गयी हैं।
रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय , कासगंज