कासगंज में निकले 15 कोरोना पॉजिटिव सोरों में फिर बढने लगे मामले निकले 8 कोरोना पॉजिटिव।
कासगंज। जनपद में कोरोना संक्रमित ओं का आंकड़ा शुक्रवार को फिर बढ़ गया देर शाम आयी रिपोर्ट के अनुसार सोरों के मोहल्ला मढ़ई में कोरोना के संक्रमित कम हुए तो मोहल्ला कटरा में पांच कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया मोहल्ले को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने कंटेनमेंट जोन बनाया। इसके अलावा विगत दिनों हत्याकांड में चर्चा में आए गांव होडलपूर में 3 कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस लाइन में भी जांच का दायरा बढ़ाया गया है कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 451 पहुंच गया है जिसमे सक्रिय केस 124 हैं।
कासगंज सीएमओ प्रतिभा श्रीवास्तव ने देर रात शुक्रवार को बताया कि सोरों के मोहल्ला कटरा में पांच कोरोना पॉजिटिव निकले है जबकि सोरों के सटे होड़लपुर में महिला समेत तीन कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसके अलावा सोरों क्षेत्र के ही नगला गांव वीर शाय में एक संक्रमित पाया गया है वहीं सहावर के गांव में दो ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए पटियाली गंजडुंडवारा में भी एक-एक व्यक्ति पाया गया है