कासगंज में 53 कोरोना संक्रमित केस निकले, जनपद में कुल संक्रमित 741 केस

कासगंज ब्यूरो। जनपद में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है रविवार देर शाम आयी रिपोर्ट में 53 कोरोना पॉजिटिव और कुल पॉज़िटिव की संख्या 741 हो गई है वही 24 घण्टे में कोरोना से 3 लोंगो की मौत हो गई।

अब तक जनपद में 26 लोंगो की मौत हो चुकी है । जैसे पॉज़िटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों को होम क्वारंटाइन व कोविड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराने की कार्रवाई की गयी है।

 

सीएमओ डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में 497 एंटीजन व rt-pcr 374 जांचें हुई वहीं उन्होंने जनपद वासियों से टीकाकरण कराने व मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की क्योंकि कोरोना की चेन टूटना आवश्यक है रविवार देर शाम को 53 से ज्यादा कोरोना पॉज़िटिव निकल हैं।

रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय,
कासगंज
मो. 9758779626

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *