कासगंज नगर मे व्यापक रूप से होगा सेनेटाईजेशन, हरी झण्डी दिखाकर 4 टैंकर किये रवाना।

विधायक सदर, जनप्रतिनिधियों एवं एडीएम ने संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु सेनेटाइजर व फॉगिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।
मेन मार्केट सहित कासगंज नगर में व्यापक ढंग से किया गया सेनेटाइजेशन। एडीएम ने किया नगर का निरीक्षण।

कासगंज: कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रदेशभर में सोमवार को प्रातः 5 बजे तक लाॅकडाउन लागू है। स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान के अंतर्गत शनिवार को विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा बृजप्रांत अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अपर जिलाधिकारी ए०के०श्रीवास्तव ने कोविड-19 एवं संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु संयुक्त रूप से मेन मार्केट में सेनेटाइजर वाहनों एवं फॉगिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से सेनेटाइजेशन कर जनसामान्य को सन्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण एवं संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु स्वच्छता व सेनेटाइजेशन अभियान में सहयोग करें। अपने घरों के आसपास साफ सफाई बनाये रखें। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से खुद भी बचें और अन्य लोगों को भी बचायें। मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुये सरकार द्वारा जारी समस्त नियमों का पालन करें।

इस अवसर पर नगर पालिका कासगंज की ओर से मैन मार्केट, बारहद्वारी, सोरों गेट, नदरई गेट सहित कासगंज नगर में व्यापक रूप  से स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार एडीएम ए0के0 श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ कासगंज नगर में लाॅकडाउन तथा स्वच्छता अभियान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मौके पर चैक किया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
✍️सचिन उपाध्याय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *