कासगंज:सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने प्रतिबंधित लकड़ी से लदी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी।
कासगंज । पटियाली , थाना सिकंदरपुर वैश्य में रोड गश्त पर निकले थाना प्रभारी दशरथ सिंह व उपनिरीक्षक रबीन्द्र कश्यप ने पुलिस टीम के साथ सोमवार दोपहर तीन बजे शीशम की लकड़ी से लदा लधौली चौराहा पर ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी साथ ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है थाना
गंजडुंडवारा के पूर्व थोक निवासी शाहिद हुसैन व उक्त थाना के.मोहल्ला नई बस्ती निवासी हलीम व पटियाली कोतवाली के ग्राम दीवान नगर निवासी मुकेश को ट्रेक्टर ट्राली सहित गिरफ्तार कर सोनालिका ट्रेक्टर मय ट्राली शीशम लकड़ी लदी सहित वन्य अधिनियम की धाराओं में सीज़ किया।