कासगंज स्टेट बैंक कालोनी में नाली हो चुकी हैं चौक नगरपालिका नही करा रही सफाई।
कासगंज।कासगंज नगरपालिका द्वारा जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां
क्योकिं कोरोना महामारी व संचारी रोगों की रोक थाम के लिये सभी नगरपालिकाओं को नगर मे सफाई व सेनेताइज करने के आदेश दिये गये हैं किन्तु कासगंज के स्टेट बैंक कालोनी केनरा बैंक के पास गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है नाली याँ चौक हो चुकी है उनका गन्दा पानी वहार सडको पर वह रहा है कोई भी सफाई कर्मी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।
स्थानिय वैभव उपाध्याय ने इसकी शिकायत कई बार नगरपालिका में भी कर चुके हैं किन्तु कोई भी कार्य वाही नही हुई हैं।
वही वार्ड सभासद अमित वर्मा ने बताया की रोड के सामने वड़ा नाला बन रहा है जिसके कारण पानी की निकासी नही हो पा रहा है।जल्दी ही इसकी सफाई करायी जायेगी।
वार्ड मे सफाई की मांग करने बाले वैभव उपाध्याय ,भवानी संकर शर्मा श्याम विजय, विशाल गुप्ता, शिवम पचौरी सोनू, रविन्द्र वर्मा ।
रिपोर्ट सचिन उपाध्याय