काशी के कोतवाल काल भैरव हैं:– धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास
प्रतापगढ़ अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के दिवस पर कटरा मेदनी गंज में मां प्रताप वासनी मंदिर के प्रांगण में संगम लाल गुप्ता सांसद प्रतापगढ़ ने काल भैरव की मूर्ति की स्थापना किया। ट्रस्ट के सचिव दिनेश गुप्ता द्वारा एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण के अंतर्गत सांसद महोदय एवं धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास तथा पूर्व अध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्रा जी के साथ दर्शन किया।
उक्त अवसर पर धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि काल भैरव भगवान शंकर के अंशावतार हैं।शंकर जी की आज्ञा का पालन करते हुए लोगों को दंड प्रदान करते हैं। काशी के काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है।
कार्यक्रम में आशीष श्रीवास्तव अध्यक्ष भाजपा राजेश सिंह महामंत्री विवेक उपाध्याय एडवोकेट अभिषेक पांडे सहित जनपद के अनेक सम्मानित गण उपस्थित रहे।