केजरीवाल सरकार दिल्ली में सिर्फ भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रही है: अमित शाह
दिल्ली की @ArvindKejriwal सरकार सिर्फ़ भ्रम फैलाने में और ट्विटर पर सरकार चलाने में माहिर है ..
वहीं मोदी जी के नेतृत्व में @AmitShah जी हर वक्त, सब को साथ ले, जनता की सेवा में तत्पर है… #DelhiShouldKnow pic.twitter.com/EC6Ur3x8h7— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 28, 2020
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता में डर एवं भ्रम पैदा कर रही है। दरअसल कुछ दिन पहले केजरीवाल सरकार ने ये आदेश दे दिया था कि दिल्ली में बाहर वालों का कोरोना इलाज नही होगा। जिसके कारण दिल्ली में आजीविका के लिए रह रहे अन्य प्रदेश के लोगों में अफरा-तफरी का महल देखने को मिला। फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल के हस्तक्षेप से इस फैसले को पलटा गया।
अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकार ट्विटर पर चलाते हैं:
भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आपनी सरकार ट्विटर पर चलाते हैं। वास्तव में जनता के साथ क्या हो रहा है यह जानने के लिए जमीन से जुड़ना पड़ता है। परंतु दिल्ली सरकार ऐसा नही कर रही है।
मनीष सिसोदिया के बयान ने फैलाया भ्रम:
हाल ही में मुख्यमंत्री केजरीवाल के मंत्री मनीष सिसोदिया के बयान ने दिल्ली में हड़कंप मचाया। सिसोदिया ने कहा की 31 जुलाई तक दिल्ली में 5 लाख से ऊपर कोरोना के मरीज हो जाएंगे, जिनके लिए दिल्ली बेड उपलब्ध नही होगा।
मनोज तिवारी ने भी ऐसे बयानों की निंदा की:
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी दिल्ली सरकार के मंत्रियों द्वारा दिये जा रहे उटपटांग बयानों की निंदा की है। मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह के बयान जनता को भ्रमित एवं आशंकित करती है। उन्होंने ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह हर वक्त, सब को साथ लेकर, जनता की सेवा में तत्पर हैं।