केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करती  जन अधिकार  पार्टी

ललितपुर न्यूज़:

ललितपुर जनपद मे आज शहर के बिचो बिच घंटाघर चोराह पर जन अधिकार पार्टी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों , डीजल – पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने एवं भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किये जाने के विरूद्ध ज्ञापन दिया।

आपका ध्यान प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था , मंहगाई एवं आरक्षण में छेड़छाड़ को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन की तरफ ले जाना चाहता हूं । प्रदेश में चारों तरफ हर रोज हत्या , बलात्कार और आगजनी की घटनायें हो रही हैं , जिनमें से तमाम घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है किन्तु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियन्त्रण बिल्कुल खत्म हो गया है । चारों तरफ त्राहि – त्राहि मचा हुआ है । किसानों की समस्या अलग । खरीफ की बुआई / धान की रोपाई शुरू होने वाली है किन्तु कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन में किसान के पास खाद क्रय की क्षमता नहीं है । डीजल – पेट्रोल की कीमतें अलग आसमान छू रही हैं । संविधान एवं विधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था तार – तार हो रहा है । किन्तु सरकार कुछ भी सुनने , समझने , माने और अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ।
जन अधिकार पार्टी की कुछ मुख्य मागे
1 . पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों से मंहगाई बड़ेगी । इसलिए पेट्रोल डीजल की कीमत तत्काल वापिस ली जाये । 2. पिछड़ों , दलितों , अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न को तत्काल रोका जाये । 3. मजदूरों की व्यवस्थित होने के लिए उन्हें कम से कम 15000 / – रूपये एकमुश्त दिये जायें और 7500 / – रूपये अगले एक वर्ष तक प्रत्येक माह दिये जायें । 4. सरकार द्वारा पिछड़ों का आरक्षण मेडीकल सहित सभी क्षेत्रों में शून्य किया जा रहा है , इसे तत्काल बहाल किया जाये । 5 . अन्य वर्गों की तरह पिछड़े वर्ग की छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाये । 6. पूरे देश में शिक्षा व्यवस्था एक समान की जाये और बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये । 7 . किसानों को खाद , बीज व कीटनाशक दवायें उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जायें एवं सिंचाई व्यवस्था मुफ्त की जाये । अन्ना प्रथा ( आवारा पशुओं ) को बन्द किया जाये , जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके ।

रिपोर्ट : राहुल साहू
अंकित साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *