खैर के गांव कशीशों में दबंगों ने गांव के बाईपास के खड़ंजे की ईंट उखाड़कर रास्ता किया बंद, एस डी एम से हुई शिकायत।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव का शीशों निवासी रिंकू पंडित ने एसडीएम अंजुम बी को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि गांव का मुख्य मार्ग के बराबर बाईपास रोड निकल रहा है जिसकी गांव के दबंग गिर्राज सिंह ने रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर ईंट अपने घर में रख ली है और रास्ता बंद कर दिया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आज एसडीएम से मिलकर दबंगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम ने शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराकर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़