खड़ी फसल उजाड़कर डाली जा रही पाइप लाइन- तिलक यादव
https://youtu.be/y_lNXvKGTJE
ललितपुर न्यूज : मध्य प्रदेश स्थित बीना के आगासौद की रिफाइनरी से कानपुर के लिए पाइप लाइनें बिछाने का कार्य किया जा रहा है। यह पाइप लाइन किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसल को उजाड़कर जबरन डाली जा रही है। दर्जनों गांवों के किसानों ने आरोप लगाया है कि कोई मुआवजा नहीं मिला और ना कोई स्वीकृति ली गयी, परन्तु कंपनी के ठेकेदार द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से जबरन खेतों में खड़ी फसल को भारी भरकम मशीनरी से उजाड़कर पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है।
किसानों की इस ज्वलंत समस्या को गंभीरता से लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने मौके पर पहुंचकर किसानों के खेतों में खड़ी मशीनरी को बाहर निकलवाया और बिना मुआवजा के जमीन ना खोदे जाने की बात मशीनों पर मौजूद कर्मचारियों से कही। चूंकि मौके पर कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला, इसलिए यह मामला अब जिला प्रशासन के जरिये उठाये जाने की बात कही गयी।
रिपोर्ट : राहुल साहू