खैर कस्बा में बारिश के कारण खैर जेवर मार्ग हुआ जलमग्न, राहगीरों की गाड़ियां हुई बंद
अलीगढ़ खैर जेवर मार्ग बरसात के चलते हुआ जब यहां से निकलने वाले पैदल राहगीर और दुपहिया वाहनों वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जलभराव होने से बाइक में पानी में हुई बंद बाइक सवार पीड़ित युवक राजपाल शर्मा ने बताया कि बरसात होने से जेवर खैर मार्ग पर जलभराव हो गया है नालों की सफाई नहीं हुई है यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
पानी इतना ज्यादा है कि बाइकें बंद हो गई हैं, यहां से गुजरने वाले लोग बाइकों को पानी से खींच कर ले जाने को मजबूर हैं अब देखना होगा कि नगरपालिका इस ओर कब तक ध्यान देता है और इस जलभराव से राहगीरों को कब तक निजात मिलती है यह आने वाला समय बताएगा।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़