खैर के चौधाना पुलिया पर कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। देवर भाभी गंभीर घायल। सीएचसी में भर्ती।
खैर के चौधाना पुलिया पर कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। देवर भाभी गंभीर घायल। सीएचसी में भर्ती।
अलीगढ़ थाना सासनीगेट क्षेत्र निवासी शिवकुमार अपनी भाभी शैली और उसके दो बच्चों को लेकर बाइक द्वारा खैर के गांव मजूपुर आया था वहाॅ से आज शाम अलीगढ़ के लिए वापस लौट रहा था तभी खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव चोधाना पुलिया के पास तेज गति से आती कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें शिवकुमार और शैली गंभीर घायल हो गये।
गनीमत रही कि दोनों मासूम बच्चों के कोई चोट नहीं आई। घटना देख स्थानीय लोग मौके पर पहुॅचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खैर में भर्ती कराते हुए घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।