खैर के एक गांव एचना में दीवाल की पुताई के लिए सीढ़ी लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आकर युवक की हुई मौत।
अलीगढ़ खैर बरका चौकी इंचार्ज अमित प्रताप सिंह ने बताया कि एचना गांव से करंट से चिपक कर युवक के झुलसने की सूचना मिली थी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को सीएचसी खैर लेकर आई जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जानकारी के अनुसार मृतक अंकुर अपने तीन साथी रॉबिन समीम और शाहरुख के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रचार के लिए गांव में दीवाल की पुताई के लिए लोहे की सीढी लगा रहा था तभी विद्युत तार से सीढ़ी टच हो गई और अंकुर करंट की चपेट में आ गया मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़