खैर के गांव सुजानपुर व अर्राना में चल रहा सफाई अभियान || अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया निरीक्षण
अलीगढ़: जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आदेश पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा द्वितीय चरण के अंतर्गत अलीगढ़ खैर क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण मोहम्मद राशिद अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने गांव सुजानपुर तथा अर्राना का निरीक्षण किया।
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि सुजानपुर व अर्राना में रोस्टर से कार्य कर रही सफाई कर्मचारी टीम द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर की सफाई की गई तथा स्कूल को सेनीटाइज किया गया। अर्राना गांव में कायाकल्प योजना के अंतर्गत मौके पर काम होते हुए पाया गया।
इसके साथ ही अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्कूल में शौचालय की मरम्मत, टाइल्स लगाने, पानी की टंकी सही करने के निर्देश ग्राम प्रधान अर्राना को दिए।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव