खैर के लक्ष्मणगढ़ी में ब्लाक प्रमुख ने वन महोत्सव के अवसर पर अट्ठारह सौ पौधे ग्रामीणों की मदद से रोपित किये
अलीगढ़ खैर के गांव लक्ष्मणगढ़ी में वन महोत्सव के अवसर पर ब्लाक प्रमुख दिवाकर गॉड ने ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मदद से गांव के प्राथमिक विद्यालय सहित चक मार्गों पर 1800 सो पौधे रोपित किए।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए महत्वपूर्ण अंग है और खैर क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम तेजी के साथ किया जा रहा है तथा सभी पौधों की जियो टैगिंग की जा रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ , ग्राम प्रधान रामप्रकाश, कुस्ती महासंघ के जिलाध्यक्ष धीरू पहलवान आदि गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण किया।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़