खैर कोतवाली के मेन गेट पर जनता की समस्या के निवारण के लिए लगाए गए महत्वपूर्ण नंबरों के पोस्टर।
अलीगढ़ खैर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में आज जनता की समस्या के निवारण के लिए कुछ महत्वपूर्ण नंबरों की पोस्टर कोतवाली के मेन गेट पर और कोतवाली क्षेत्र की सभी चौकियों पर व खैर कस्वा के मैन चौराहों पर लगाए गए हैं।
जिसमें एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर, खैर कोतवाली प्रभारी नंबर, कोतवाली कार्यालय का नंबर व खैर कोतवाली क्षेत्र की सभी चौकियों के सीयूजी नंबर पोस्टरों पर लिखे हुए हैं। जिससे कोतवाली पर आने वाले फरियादियों को क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों के नंबर आसानी से मिल सकें। और उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो सके। इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर ने क्षेत्रीय जनता से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी की अपील की।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़