खैर पुलिस ने बंधक बनाकर चौथ वसूली करने वाले चार अभियुक्तों को इस्टिम कार सहित बांकनेर बिजली घर के पास से किया गिरफ्तार
अलीगढ़ खैर कोतवाली इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें इस्टीम कार में बंधक बनाकर चौथ वसूली करने वालों की तलाश में जुटी हुई थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बांटने बिजली घर के पास कार सहित चार बदमाशों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम अजीम उर्फ चौटाला पुत्र निजारुल निवासी जामुनका थाना चण्डौस, खुर्शीद पुत्र असलम निवासी रामपुर थाना चण्डौस, अब्दुल पुत्र शौकीन निवासी जामुनका थाना चण्डौस,.अनुज पुत्र सुशील निवासी विसारा थाना खैर, बताए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
रिपोर्ट लक्ष्मन सिंह राघव