खैर: पार्क की दीवार गिरने का मामला, SDM ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट और एफआईआर दर्ज करने के दिये निर्देश।
अलीगढ़ खैर नगर पालिका द्वारा 30 लाख रूपए की लागत से पुरानी तहसील में पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। बारिश के बाद निर्माणाधीन पाक की दीवार गिर गई, जिसमें दीवार के सहारे खड़ी कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ओर स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्यवाही की मांग की। एसडीएम अंजुम बी ने पूरे मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार से जांच कराई उन्होंने कहा कि काफी बड़ा हादसा होते होते बचा इस संबंध में ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट और एफआईआर करने की कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव