खैर राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का मौके पर कराया निस्तारण

अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के कस्बा खैर के अलीगढ़ पलवल मार्ग स्थित सेवा सदन गेस्ट हाउस में विधानसभा सीट से भाजपा विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री अनूप वाल्मीकि के द्वारा अपने क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन एसडीएम खैर बहादुर सिंह समेत क्षेत्र अधिकारी के साथ बैठक संपन्न की गई। राजस्व मंत्री अनूप वाल्मीकि के द्वारा अधिकारियों के साथ की गई इस बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में किसान और ग्रामीण अपनी अपनी समस्याएं लेकर मौके पर पहुंचे इस दौरान बैठक में मौजूद अधिकारियों ने फरियाद लेकर पहुंचे किसानों और ग्रामीणों की कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया तो वहीं कुछ शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और किसानों की विद्युत परेशानी और अन्य समस्याओं को समाधान करने का निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों को लेकर दिए गए निर्देश में कोई भी लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के सख्त लहजे में चेतावनी भी दी गई।

इस दौरान मौके पर मौजूद खैर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य राजस्व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार प्रदेश के अंदर विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं। लेकिन इस दौरान लोगों के बीच काफी समस्याएं का समाधान नहीं हो रहा था ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उनका लखनऊ से तहसील क्षेत्र में आगमन होने के बाद अलीगढ़ पलवल मार्ग स्थित सेवा सदन में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर एसडीएम सहित पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था। उनकी मौजूदगी में आयोजित की गई इस बैठक में सैकड़ों की तादाद में किसान और ग्रामीण अपनी अलग-अलग समस्याओं के साथ शिकायत लेकर आयोजित की गई बैठक में पहुंचे थे।

मौके पर मौजूद एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह एवं पुलिस के अधिकारी सहित विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे जिनके द्वारा लोगों की बिजली,पानी, रास्ता खड़ंजा सहित जमीनों की समस्या सहित अन्य समस्याओं का अधिकारियों के द्वारा लोगों के द्वारा दी गई शिकायतों में से कुछ समस्याओं का मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा तत्काल निस्तारण किया गया तो वही कुछ ऐसी शिकायतें भी थी शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही जाकर किया जा सकता है ऐसी शिकायतों का एसडीएम और अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर पहुंचकर 1 सप्ताह के अंदर लोगों की सभी समस्याओं का समाधान करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। तो वहीं अधिकारियों के द्वारा मंत्री किसे कहा गया शिकायतों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण करने के बाद अधिकारियों के द्वारा उन्हें अवगत करा दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि ने कहा कि दौरान सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी शिकायत लेकर मौके पर पहुंचे थे इतना मान सम्मान के साथ सारण कराते हुए आश्वासन दिया गया है कि कुछ बची हुई शिकायतों का अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा।

रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *