एसडीएम खैर ने घर घर हो रहे सर्वे को लेकर सीएचसी खैर में एमओआईसी खैर सहित स्टाफ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
खैर तहसील में घर घर किया जा रहा है सर्वे-एसडीएम खैर।
अलीगढ़ डीएम चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर खैर एसडीएम अंजुम बी ने आज खैर तहसील में घर घर हो रहे सर्वे को लेकर सीएचसी खैर में एमओआईसी खैर सहित स्टाफ की बैठक की जिसमे उन्होंने बताया कि 66 टीमो ने सर्वे किया है जिसमे सिम्प्टोमेटिक 58 लोगो की खैर व टप्पल में 41 लोगो की कोरोना की सेम्पलिंग हुई है जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।इसके साथ ही एसडीएम खैर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खैर तहसील में टीमो द्वारा घर घर सर्वे करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़