खैर टप्पल पुलिस ने अबैध तमंचा कारतूस व चोरी की बाइक सहित दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

अलीगढ़ खैर।

खैर टप्पल पुलिस ने अबैध तमंचा कारतूस व चोरी की बाइक सहित दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के टप्पल क्षेत्र के गांव हजियापुर तिराहा व बझेड़ा पुलिया के बीच मंदिर के पास से दो हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुखविर की सूचना पर अलीगढ़ पलवल मार्ग पर हजियापुर तिराहे व बझेडा पुलिया के बीच मंदिर के पास अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। टप्पल थाना पुलिस व जट्टारी चौकी पुलिस ने पहुंचकर अवैध हथियार सप्लायर वीकेश कुमार पुत्र बच्चू सिंह रफायतपुर थाना गोंडा व अंकुश पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम पाइदापुर थाना गोंडा जिला अलीगढ़ को दो अबैध तमंचा व चार कारतूस जिंदा 315 बोर व हरियाणा प्रदेश से चोरी की गई एक बाइक सप्लैंडर प्लस सहित गिरफ्तार कर लिया । पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि हम लोग अवैध तमंचा दिनेश कुमार पुत्र मोती निवासी केमथल की मंडी थाना गोंडा जिला अलीगढ़ से कम दामों में खरीद कर चोरी की बाइक से बेचने का काम करते हैं। टप्पल थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा दिया है।

 

रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव,
खैर, अलीगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *