खैर गल्ला मंडी के पास बिजली खंभों से अनियंत्रित ट्रक चेसिस टकराया हादसे में बिसारा और बांकनेर बिजली घरों की लाइनें हुई बाधित
अलीगढ़ खैर गल्ला मंडी बिजली घर के पास एक ट्रक जैसे किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत खंभों से टकराया जिससे क्षेत्र की विद्युत लाइन बाधित होने के साथ ही गांव विसारा और बांकनेर बिजली घरों की लाइटें भी बाधित हो गई, गल्ला मंडी बिजली घर के कर्मचारी पूरन सिंह ने बताया कि हादसे में करीब ₹20000 का नुकसान हुआ है
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चेसिस को विद्युत खंभों से अलग कराया घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़