खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का होना अति आवश्यक है जो कबड्डी में दिखती है : राहुल पाण्डेय

गाजीपुर जिले के मुहम्दाबाद के भावरकोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनेठा में आज बी आर सी क्लब द्वारा एक भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया था।

इस शानदार आयोजन के मुख्यअतिथि के रूप में गाजीपुर में स्नातकीय और बी एड के शिक्षा के स्तर में सर्वांगीण विकास करने वाले एवं अग्रिम पंक्ति में स्थान रखने वाले पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजेश्वर महादेव डिग्री कालेज के प्रबंध निदेशक राहुल पाण्डेय जी थे।

जिन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन की औपचारिकता फीता काटकर की तथा सभी खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक कुश्ती पहलवानों से हाथ मिलाकर एवं शुभकामनायें देते हुए परिचय भी प्राप्त किये।

क्लब के सदस्यों ने मुख्यातिथि को पगड़ी बांधकर तथा फूल-मालाओं से स्वागत किये। इस मौके पर इनके पूरे क्षेत्र से लगभग 20 टीमों ने भाग लेकर प्रतिस्पर्धा का मान बढ़ाया। अतिथि पंडाल में मुख्य अतिथि के साथ रंजीत राय, झबुआ राय, भूलतु यादव, मुन्नू यादव, मिठू पाण्डेय व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

रिपोर्ट : संजीव राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *