खेसारी का ‘मउगी खेले पबजी’ गाना ने मचाया धमाल…4.5 करोड़ लोग देख चुके–देखें पूरा वीडियो
खेसारी लाल यादव का गाना मउगी खेले पबजी सुपरहिट हो चुका है। इसे अबतक यूट्यूब पर साढ़े चार करोड़ लोग देख चुके हैं। दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और वे उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। खेसारी का ये गाना लॉकडाउन में घर पर रह कर मर्दों का जो हाल हुआ, उससे प्रेरित है। इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है।
इस गाने को दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था। गाने में उनका साथ निभाया है, चांदनी सिंह ने। बोल लिखे हैं सोनू सुधाकर और संगीत से सजाया है, शंकर सिंह ने। खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना आते ही धमाल मचा देता है। इससे पहले ‘ठीक है’ और ‘तोहार होठवा लागेला चॉकलेट’ गाना भी दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुआ।