खैर पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गल्ला मंडी के सामने से मय चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार।
अलीगढ़ खैर कोतवाली इंस्पेक्टर संभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कस्बा में वाहन चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी तभी मुखबिर की सूचना पर नवीन गल्ला मंडी के सामने से चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम साहिल पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला बहादुरगंज थाना खैर, बताया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी का रेगुलेटर व लोहा किया बरामद। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़