खैर तहसील में जयप्रकाश ने संभाला तहसीलदार का पदभार प्रधान संगठन ने किया उनका स्वागत।
अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण ने खैर तहसीलदार रेशमा सहाय का गभाना तबादला करने के साथ ही गभाना के तहसीलदार जयप्रकाश खैर का तहशीलदार बनाया गया है जयप्रकाश ने आज तहसील खैर में आकर तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया इस मौके पर तहसील क्षेत्र के प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने नवागंतुक तहसीलदार जयप्रकाश का बुके देकर स्वागत किया इस मौके पर प्रधान प्रदीप चौहान संजय दिवाकर चौधरी रविंद्र सिंह गिरीश शर्मा पप्पू प्रधान दिनेश चौधरी सहित अन्य प्रधान मौजूद रहे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़