खिरिया छतारा के ग्रामीणों ने डीएम को भेजा ज्ञापन


ललितपुर न्यूज :  ललितपुर जिले की थाना बानपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिरिया छतारा में दूसरी गांव के दबंगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध तरीके से दबंगई के बल पर किये जा रहे कब्जे को रोके जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान रूपेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। ग्रामीणों के साथ प्रधान ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि खिरिया छतारा में आराजी संख्या 54/3 रकवा 0.918 हे. 54/2 रकवा 0.121 हे. ग्राम सभा की भूमि है, जो बहु उपयोगी भूमि है और इसमें पहले ग्राम सभा खिरिया छतारा द्वारा पौधरोपण किया गया था।

बताया कि ग्राम सभा में सार्वजनिक उपयोग के लिए यह भूमि सुरक्षित की गयी थी, क्योंकि यह भूमि रोड से लगी हुयी है। इसलिए पड़ौसी गांव रमेशरा के कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन गुण्डागर्दी के बल पर भूमि पर कब्जा करके एवं रोपे गये पौधों को उखाड़ फेंका है।

आरोप है कि दबंग ग्राम सभा की जमीन पर तार फेन्सिंग करते हुये कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने प्रधान के साथ उक्त लोगों को कब्जा करने से मना किया तो उक्त लोगों द्वारा एकराय होकर विवाद करते हुये जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों उक्त लोगों द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर किये जा रहे अवैध कब्जे को रूकवाये जाने की मांग उठाते हुये कार्यवाही की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट – राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *