खिरिया छतारा में कोविड-19 से सुरक्षित रखने हेतु किया गया सेनेटाइजेशन
ललितपुर न्यूज: ब्लॉक बिरधा के ग्राम पंचायत खिरिया छतारा में कोरोना संक्रमण का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। प्रशासन के निर्देश के बाद गांव के संवेदनशील इलाके को सील कर दिया गया तो वहीं गांव में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में खिरिया छतारा ग्राम पंचायत के प्रधान रुपेश कुमार जैन ने बताया कि ग्राम खिरिया छतारा में कोरोना के निकलने से मनीष साहू / कैलाश साहू के घर के आसपास के एरिया को सैनिटाइज एवं उनके आसपास के इलाके को सील कर प्रशासन के निर्देश पर सेनेटाइज किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें।
इसके अलावा उन्होंने सेनेटाइजर का प्रयोग करने अथवा लगातार हाथों को साबुन से धोते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता ही प्रथम हथियार है। जो लोग जागरूक हैं वह अन्य लोगों को भी जागरूक करें …!
रिपोर्ट: राहुल साहू “खिरिया”